Discovery of Chandi Dham (Chanikan)
Amit srivastava ---
हिन्दी अनुवाद-
माता चण्डी देवी के धाम पहुंचने के पहले तक मैं अन्य मंदिरों की तरह इस धाम को भी मात्र एक मंदिर ही समझ रहा था। परन्तु वहाँ पहुंचने के बाद मैं समझा कि यह तो हमारी बहुत बड़ी धरोहर है। जो धार्मिक के साथ ही एतिहासिक भी है।
The story of Mata Chandi Dham is unique in itself and also bizarre. A large main gate and a very beautiful and delightful pavilion made for the Ram Katha looks beautiful. A beautiful lake filled with pure, cold and sweet water looks very attractive. The temple of the very beautiful Shree Hanuman ji and the location of the charming Shiva ji provide immense spiritual peace.
हिन्दी अनुवाद-
माता चण्डी धाम की कहानी अपने आप में विशिष्ट भी है और विचित्र भी है। एक विशाल मुख्य द्वार और राम कथा हेतु बना हुआ अति सुन्दर व रमणीय मंडप मनोहारी लगते हैं। शुद्ध, सलिल व सरस जल से भरा हुआ सुन्दर सरोवर बहुत ही आकर्षक लगते हैं। बहुत ही सुन्दर श्री हनुमान जी का मंदिर और आकर्षक शिव जी का स्थान अथाह आत्मिक शांति प्रदान करते हैं।
The most attractive place in the middle of the temple complex is of Maa Chandi Devi. Very interesting incident is described about whose establishment.
हिन्दी अनुवाद-
मंदिर परिसर के बीच में सबसे आकर्षक स्थान माँ चण्डी देवी का है। जिनके स्थापना के बारे में बहुत ही रोचक घटना वर्णित है।
It is inscribed on a board that in about 1250 AD, the Dikhit (Kshatriya) dynastic king Durgadas ji (,Durga Dev)built the temple when he was told by Mata Chandi Devi to be here in her night dream. At that time there used to be a dense forest at this place. And this forest was the place of thieves and robbers.
हिन्दी अनुवाद-
एक शिलापट्ट पर अंकित है कि लगभग 1250 ई० में दीखित (क्षत्रिय) राजवंशी राजा दुर्गादास जी (दुर्ग देव) ने मंदिर का निर्माण तब कराया जब उन्हें रात स्वप्न में माता चण्डी देवी ने स्वयं के यहाँ होने की बात बताई। उस समय इस जगह पर एक घना जंगल हुआ करता था। और यह जंगल चोरों और लुटेरों का स्थान था।
This was the same time when King Durgadas ji defeated Bhar dynastic king Karu Beer and laid the foundation of Durg dynasty here which was called the kingdom of fourteen Kosh. Even today, the deity mother of fourteen Kosh Durgvanshi Kshatriyas is considered to be Chandi.
हिन्दी अनुवाद-
यह वही समय था जब राजा दुर्गादास जी ने भर राजवंशी राजा कारू बीर को पराजित कर यहाँ पर दुर्गवंश की नींव डाली जो चौदह कोश का राज्य कहा गया। आज भी चौदह कोश के दुर्गवंशी क्षत्रियों की आराध्य देवी माँ चण्डी मानी जाती हैं।
When King Durgadas ji started excavation work in this forest, there was a very beautiful idol of Mother Chandi Devi. It is a coincidence or something that King Durgadas himself was an exclusive devotee of Mother Chandi Devi.
हिन्दी अनुवाद-
जब राजा दुर्गादास जी ने इस जंगल में खुदाई का काम शुरू कराई तो वहाँ पर माँ चण्डी देवी का बहुत ही सुन्दर मूर्ति निकली। यह एक संयोग है या कुछ और कि स्वयं राजा दुर्गादास जी माँ चण्डी देवी के अनन्य भक्त थे।
This place is the last western part of Jaunpur district. This magnificent temple has been built in the village 'Anti Ka Pura' in Maharajganj block of Badlapur tehsil of Jaunpur district.
हिन्दी अनुवाद-
यह स्थान जौनपुर जनपद का सबसे अंतिम पश्चिमी क्षोर है। जौनपुर जनपद के बदलापुर तहसील के महराजगंज ब्लाक के ग्राम 'अन्ती का पूरा' में यह भब्य मंदिर बना हुआ है।
The temple complex also has a garden, a guest house and a kitchen. The priests of the temple are Pt. Jagdish Prasad Pandey / Pt. Suresh Pandey and Pt. Dablu Pandey.
हिन्दी अनुवाद-
मंदिर परिसर में एक उद्यान, एक गेस्ट हाउस और एक रसोई भी है। मंदिर के पुजारी पं० जगदीश प्रसाद पाण्डेय / पं० सुरेश पाण्डेय और पं० डब्लू पाण्डेय हैं।
Pandit Jagdish Prasad Pandey, the priest of the temple, told that ‘Every year from 1 January to 7 January, a special program of Shri Ram Katha takes place in this temple complex. Scholars from far and wide reach to participate in this program. And listeners also come from far and wide. Devotees of Mata Chandi Devi from Prayagraj, Varanasi, Pratapgarh, Sultanpur and Jaunpur are present throughout the year to visit the mother. The scene here becomes indescribable during Navaratri.
हिन्दी अनुवाद-
मंदिर के पुजारी पं० जगदीश प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि 'इस मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष 1 जनवरी से 7 जनवरी तक श्री राम कथा का भब्य कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम में दूर दूर से विद्वत जन हिस्सा लेने पहुंचते हैं। और श्रोता गण भी बहुत दूर दूर से आते हैं। प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर से माता चण्डी देवी के भक्त माँ के दर्शन हेतु वर्ष भर उपस्थित रहते हैं। नवरात्रि के दिनों में तो यहाँ का नजारा अवर्णनीय हो जाता है।
According to Pt. Dablu Pandey, 'The glory of Maa Chandi Dham is very unique, the devotees never get disappointed from here. Maa Chandi Devi definitely fulfills the wishes of the people.
हिन्दी अनुवाद-
पं० डब्लू पाण्डेय के अनुसार 'माँ चण्डी धाम की महिमा बहुत ही निराली है, यहाँ से कभी भी भक्त निराश नहीं जातें हैं। लोगों की मनोकामनाएं माँ चण्डी देवी अवश्य पूरा करतीं हैं।'
The metal bells made by a large number of devotees in the sanctum sanctorum of the temple along with the idol of Goddess Chandi Devi are also proof that the devotees get complete satisfaction from this dham.
हिन्दी अनुवाद-
मंदिर के गर्भगृह में माँ चण्डी देवी के मूर्ति के साथ बहुत बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा चढ़ाएं गए धातुओं के बने घण्टे इस बात के प्रमाण भी हैं कि भक्तों को इस धाम से पूर्ण संतुष्टि मिलती है।
The new construction of the temple is very attractive, with the laboring and financial support of the devotees of Maa Chandi Devi. I did not feel like returning from this dham. The peace and peace here was possible only on the back of some divine power.
हिन्दी अनुवाद-
माँ चण्डी देवी के भक्तों के श्रमदान और आर्थिक सहयोग से मंदिर का नव निर्माण बहुत ही आकर्षक लगता है। मुझे इस धाम से वापस लौटने का मन नहीं हो रहा था। यहाँ जो शुकून और शांति थी, वह किसी दैवीय शक्ति पीठ पर ही सम्भव है।
Video link of Ma Chandi Devi Dham ---
https://youtu.be/lBP-vyEXNv4
माँ चण्डी देवी धाम के वीडियो का लिंक ---
https://youtu.be/lBP-vyEXNv4
If you want to watch in our explore video, you can watch the channel on YouTube in 'Anchua Bharat'. If you watch the video for the first time, be sure to subscribe to the video and also press the 'All' option of the Bell icon. If the video is good, then like the video, share it. Now you can also follow me on instagram-
amitsrivastava313 @ instagram
हिन्दी अनुवाद-:
यदि आप हमारे खोज वीडियो में देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर चैनल 'Anchua Bharat' में देख सकते हैं। यदि पहली बार वीडियो देखें तो वीडियो को सब्सक्राइब अवश्य करें और साथ ही वेल आइकन के आॅल आॅप्शन को प्रेश करें। यदि वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक, कॅमेंट, शेयर भी करें। अब आप मुझे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं-
amitsrivastava313@instagram
My other blog, wherever I have gone to explore, will definitely come on that subject. You must also read that blog and give your valuable suggestions.
For your precious love
Thank you
Amit srivastava
हिन्दी अनुवाद-:
मेरे और भी ब्लाग, जहाँ भी मैं खोज के लिए गया हूँ उस विषय पर अवश्य आएंगे। आप उस ब्लाग को भी अवश्य पढ़ें और अपने कीमती सुझाव अवश्य दें।
आपके अनमोल प्रेम के लिए
धन्यवाद
Amit srivastava
Comments
Post a Comment