चमत्कारी अचलेश्वर महादेव का मन्दिर।
Temple of the miraculous Achleshwar Mahadev.
BY- Amit Srivastava
Dholpur district of Rajasthan is famous for the deserted forest of Chambal. The rebels and bandits once ruled here. This rugged forest is present in the temple of Lord Achleshwar Mahadev. The biggest feature of this temple is that the Shivlinga located here changes its color thrice a day. this temple is dedicated to Lord Shiva.
हिन्दी अनुवाद-
राजस्थान का धौलपुर जनपद चंबल के विरान जंगल के लिए प्रसिद्ध है। कभी यहाँ बागी और डाकूओं का राज हुआ करता था। इन्ही बीहड़ जंगल में मौजूद है, भगवान अचलेश्वर महादेव का मन्दिर। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहां स्थित शिवलिंग दिन मे तीन बार अपना रंग बदलता है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
Its color remains red in the morning, then saffron in the afternoon and this marvelous Shivlinga becomes black in the night. There is one more famous thing about this Shivlinga that no end of this Shivlinga has been discovered till date. People around say that excavation was done many years ago to find out the change of color of this Shivlinga. Then it was discovered that there is no end to this Shivlinga. Even after much digging, this Shivlinga was not finished. Since then, the glory of this Shivlinga has increased even more. The Archaeological Department has also worked here for the science behind changing the color of Achaleshwar Mahadev, but all have given up in front of this divine power.
हिन्दी अनुवाद-
सुबह के समय इसका रंग लाल रहता है तो दोपहर को केसरिया और रात को यह चमत्कारिक शिवलिंग श्याम रंग का हो जाता है। इस शिवलिंग के बारें में एक बात और भी प्रसिद्ध है कि इस शिवलिंग का अंत आज तक कोई खोज नहीं पाया है। आसपास के लोग बताते हैं कि बहुत साल पहले इस शिवलिंग के रंग बदलने की घटना का पता लगाने के लिए खुदाई हुई थी। तब पता चला कि इस शिवलिंग का कोई अंत भी नहीं है। काफी खोदने के बाद भी इस शिवलिंग का अंत भी नहीं हुआ। तबसे इस शिवलिंग की महिमा और भी बढ़ चुकी है। अचलेश्वर महादेव के रंग बदलने के पीछे कौन-सा विज्ञान है इस बात के लिए पुरातत्व विभाग भी यहाँ कार्य कर चुका है लेकिन सभी इस ईश्वरीय शक्ति के सामने हार मान चुके हैं।
Devotees come to this temple with their reverence and Lord Shiva fulfills everyone's wishes. Especially young boys and girls come here with their career, job and marriage related problems and it is the glory of Lord Shiva that all wishes are fulfilled.
हिन्दी अनुवाद-
इस मन्दिर में भक्त अपनी श्रद्धा लेकर आते हैं और भगवान शिव सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। विशेष रूप से युवा लड़के और लड़कियां यहाँ अपने करियर, नौकरी और विवाह सम्बंधित समस्याओं के साथ आते हैं और यह भगवान शिव की महिमा ही है कि सबकी इच्छाएं पूरी होती हैं।
Even today it remains a mystery how this Shivlinga originated and how it changes its color. This temple of Lord Achaleshwar Mahadev is said to be thousands of years old. This Shivlinga is made of an ancient rock and from the looks of it, it seems as if a mountain has been cut and placed here.
हिन्दी अनुवाद-
आज भी यह एक रहस्य ही है कि इस शिवलिंग का उद्भव कैसे हुआ और कैसे ये अपना रंग बदलता है। भगवान अचलेश्वर महादेव का यह मन्दिर हजारों साल पुराना बताया जाता है। यह शिवलिंग एक प्राचीन चट्टान से बना हुआ है और देखने से ऐसा भी प्रतीत होता है कि जैसे किसी पहाड़ को काटकर यहाँ रख दिया गया है।
BY- Amit Srivastava
Thankyou sir ji for giving such type of information .....
ReplyDelete