कालिंजर के किले का रहस्य / The secret of the fort of Kalinjar.
BY-Amit Srivastava
The fort of Kalinjar is built on the hills 800 feet high from the ground in Banda. Which, due to its mystery, creates a separate identity of its own. If someone called Kalinjar fort, a miracle, then someone called it a ghostly palace.
हिन्दी अनुवाद -:
बांदा में ज़मीन से 800 फुट ऊंची पहाड़ियों पर बना है कालिंजर का किला । जो अपने रहस्य के कारण अपनी एक अलग पहचान बनाती है। कालिंजर दुर्ग को किसी ने चमत्कार कहा तो किसी ने भूतिया महल।
The fort of Kalinjar, which stands snapped on the mountains, is in this mysterious fort, there is a shrieking of the bells, who cry to silence, and somewhere there is a mystery defying science. While the stream of water flows from the bottom to the top at a height of 800 feet of the fort, while wearing a bells, she dances who has died 1500 years ago.
हिन्दी अनुवाद -:
कालिंजर का किला, जो पहाड़ों पर सीना ताने खड़ा है, इस रहस्यमयी किले में है सन्नाटे को चीरती घुंघरुओं की चीख है, तो कहीं पर विज्ञान को झुठलाता रहस्य। जहां एक ओर किले की 800 फुट की ऊंचाई पर पानी की धारा नीचे से ऊपर की ओर बहती है, वहीं घुंघरू पहन कर 'वह' नाचती है जो 1500 वर्ष पहले मर चुकी है।
Many mysterious small and large caves are seen as soon as you enter the Kalinjar Fort. Caves that have a beginning, but do not know the end. In the caves, spider webs and staring cats are sighted, along with a group of bats. The water that falls from between the dark caves is called Patalganga.
हिन्दी अनुवाद -:
कालिंजर किले में दाखिल होते ही कई रहस्यमयी छोटी-बड़ी गुफाएं दिखाई देती हैं। वो गुफाएं जिसका प्रारम्भ तो है, लेकिन अन्त का पता ही नहीं चलता। गुफाओं में जगह जगह मकड़ी के जाले और घूरती बिल्लियों की निगाहे हैं, साथ ही रहता है चमगादड़ों का समूह। अंधेरी गुफाओं के बीच से गिरता है टप टप पानी जिसे पातालगंगा कहते है।
There are not one or two caves in this fort, which were used to protect the boundaries in that period. There is another mysterious cave at the western part of the fort. This cave remains densely dark and strange sounds come from inside it.
हिन्दी अनुवाद -:
इस किले में एक दो नहीं बल्कि कई तरह की गुफाए बनी हुई हैं, जिनका इस्तेमाल उस काल में सीमाओं की हिफाजत के लिए होता था। किले के पश्चमी छोर पर ही एक और रहस्मयी गुफा है। इस गुफा में घना अंधेरा रहता है और इसके अंदर से आती है अजीब तरह की आवाजें।
The mysterious fort of Kalinjar has seven doors. Out of these seven gates, there is one door which opens only in the silence of night and one way out of it goes to Rani Mahal where the noise of bells breaks the silence of the night.
हिन्दी अनुवाद -:
कालिंजर के रहस्मयी किले में सात दरवाजे है। इन सात दरवाजों में एक दरवाजा ऐसा है, जो सिर्फ रात के सन्नाटे में खुलता है और यहां से निकला एक रास्ता रानीमहल जाता है जहाँ रात की खामोशी को घुंघरुओं की आवाजें तोड़ देती हैं।
Actually there is Rani Mahal present in Kalinjar Fort. There was a time when there was dance and music in this palace every night. People say that today even after 1500 years, a dancer's footsteps start dancing in the same way here.
हिन्दी अनुवाद -:
दरअसल कालिंजर किले में रानी महल मौजूद है। एक समय था जब इस महल में हर रात नृत्य और संगीत हुआ करता था। लोग बताते हैं कि आज 1500 साल बाद भी शाम ढलते ही एक नर्तकी के कदम यहाँ उसी तरह थिरकने लगते हैं।
Bell's voice is that of a dancer named Padmavati. The dancer who was very beautiful, who could see a glimpse of her, would have become crazy about her. It is said that when music flowed from his bells, Chandel Kings would be bound in it. Padmavati was a devotee of Lord Shiva. So mainly on the day of Kartik Purnima, she danced openly all night.
हिन्दी अनुवाद -:
घुंघरू की आवाज उस नर्तकी की है जिसका नाम पद्मावती था। जो बहुत ही सुन्दर थी इस नर्तकी को जो भी एक झलक देख लेता वही उसका दीवाना बन बैठता। कहते हैं जब उसके घुंघरू से संगीत बहता तो चंदेल राजा उसमें बंधकर रह जाते। पद्मावती भगवान शिव की भक्त थी। अतः मुख्य रूप से कार्तिक पूर्णिमा के दिन वो पूरी रात दिल खोल कर नाचती थी।
Padmavati is no longer there, but it is surprising that even after thousands of years, the voice of Padmavati's bells is still echoing in this fort. Historians themselves also believe this truth. Once during the research, they had to stay in this palace late night and then in the silence of the night, suddenly they heard the sound of the same bells.
हिन्दी अनुवाद -:
पद्मावती अब नहीं है, पर हैरानी की बात ये है कि हजारों साल बाद आज भी इस किले में पद्मावती के घुघरुओं की आवाज गूंज रही है। खुद इतिहासकार भी इस सच को मानते हैं। रिसर्च के दौरान एक बार उन्हें देर रात इस महल में रुकना पड़ा और फिर रात की खामोशी में अचानक उन्हें वही घुंघरुओं की आवाज सुनाई देने लगी।
This fort was actually the property of the Chandel kingdom. But apart from the history of the fort, people have more attachment to the treasure hidden in the fort. All the battles this fort has faced so far have only been with the treasure. There are rumors that a huge treasure of diamonds and jewels is present in the fort of Kalinjar.
हिन्दी अनुवाद -:
ये किला दरअसल चंदेल साम्रज्य की सम्पत्ति था। मगर किले के इतिहास से अलग लोगों को ज्यादा लगाव है किले में छुपे खजाने से। इस किले ने अब तक जितनी भी लड़ाइयां झेली वो सब खजाने को लेकर ही हुईं। अफवाहें हैं कि कालिंजर के किले में हीरे-जवाहरातों का एक बड़ा खजाना मौजूद है।
Seeing the paintings and stone carvings in this fort on the hill, it can be guessed that there must have been a lot of wealth in this fort. Historical evidence suggests that the fort of Kalinjar was ruled by the Chandels from the 6th century to the 15th century. Ghaznavi, Qutubuddin Aibak and Humayun wanted to win this fort with them, but could not succeed.
हिन्दी अनुवाद -:
पहाडी़ पर मौजूद इस किले में चित्रकारी और पत्थरों पर हुई नक्काशी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस किले में काफी धन दौलत रही होगी। ऐतिहासिक सबूत बताते हैं कि कालिंजर के किला पर छठी शताब्दी से लेकर 15वी शताब्दी तक चंदेलों का शासन रहा। इस किले को गजनवी, कुतुबुद्दीन ऐबक और हुमायूं ने इनसे जीतना चाहा, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
This miraculous fort was known by different names in every era of history, which is also mentioned in the Hindu texts. Actually, Kalinjar means one who has a shabby age.
हिन्दी अनुवाद -:
इस चमत्कारी किले को इतिहास के हर युग में अलग अलग नाम से जाना गया, जिसका बाकायदा हिन्दू ग्रन्थों में जिक्र भी किया गया है। दरअसल कालिंजर का मतलब होता है काल को जर्जर करने वाला।
Apart from thrills and wonders, the mythological significance of Kalinjar is also related to Shiva's poisoning. After drinking the poison found in the sea churning, Shiva had rested in this Kalinjar and beat the pace of death (Kaal), hence the name of this place was Kalinjar.
हिन्दी अनुवाद -:
रोमांच और चमत्कार से हटकर कालिंजर का पौराणिक महत्व शिव के विषपान से भी है। समुद्र मंथन में मिले विष के पान के बाद शिव ने इसी कालिंजर में विश्राम करके मृत्यु (काल) की गति को मात दी थी, इसलिए इस जगह का नाम कालिंजर पड़ा।
Above the Neelkanth temple, there is another pool inside the mountain, which is called Swarga. It is also associated with religion. There is a secret somewhere in this fort of Kalinjar, standing on the mountains, and the fear of bells. Somewhere there is a magical miracle, somewhere the thrill of dark caves. This is the reason why amazing examples of arts and crafts still exist. It is a matter of fear, in the light of the beauty of this fort, the image of awe also looks a bit blurred.
हिन्दी अनुवाद -:
नीलकंठ मंदिर के ऊपर ही पहाड़ के अंदर एक और कुंड है, जिसे स्वर्गा कहा जाता है। इसे भी धर्म से जोड़ा जाता है। पहाड़ों पर सीना ताने खड़े इस कालिंजर के किले में कहीं रहस्य है, तो कही घुंघरुओं का खौफ। कहीं जादुई चमत्कार है, तो कहीं अंधेरी गुफाओं का रोमांच। यही वजह है कि कला और शिल्प की अदभुत उदाहरण अभी तक अस्तित्व में हैं। रही बात खौफ की, तो इस किले की सुन्दरता के प्रकाश में खौफ का प्रतिबिम्ब भी धुंधला सा दिखता है।
BY-Amit Srivastava
Comments
Post a Comment