जहाँ मिलते थे देशी घी और बर्तन/Where was found Deshi Ghee and utensil.
BY-Amit Srivastava
Himachal Pradesh, popularly known as Dev Bhoomi, has enchanting places, as well as thousands of mysteries. Betal cave is one of them.
देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश में मनमोह लेने वाले स्थल हैं, साथ ही हजारों राज भी यहां भरे पड़े हैं। उन्हीं में से एक है बेताल गुफा।
This thrilling cave is in Sundernagar tehsil of Mandi district of Himachal. Here in the mountainous foothills of Shitla, the mother of Bhunbari, one can see the Betal cave in the north, where pure Desi Ghee and utensils were once found.
हिमाचल के मंडी जिले की सुंदरनगर तहसील में है यह रोमांच से भरी गुफा। यहां भौणबाड़ी की माता शीतला की पहाड़ी तलहटी में उत्तर दिशा में बेताल गुफा के दर्शन होते हैं, जहाँ किसी समय शुद्ध देसी घी और बर्तन मिलते थे।
Local elders say that there used to find utensils of antiquities from the cave, which were used for weddings or other events. For this, the head of the household used to decorate the plate of worship and put 'Neandra' (invitation) from the vermilion at the entrance of the cave, and by lighting incense with utmost heart would speak about whatever utensils were needed for the day. Later, the utensils demanded by the head of the household were obtained from the cave on the same day. At the end of the program these utensils were left in the cave by the chief. These utensils again miraculously disappeared as people left.
स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि गुफा से प्राचीन काल के बर्तन मिलते थे, जो ब्याह-शादी या अन्य कार्यक्रमों में इस्तेमाल में लाए जाते थे। इसके लिए घर का मुखिया पूजा की थाली सजाकर गुफा के द्वार पर सिंदूर से ‘न्यूंदरा’ (निमंत्रण) लगाता था और धूप-दीप जलाकर सच्चे मन से अमुक दिन के लिए जो भी बर्तन चाहिए होते थे, उनके बारे में गुफा के मुख्यद्वारा पर बोलता। बाद में घर के मुखिया द्वारा मांगे गए बर्तन उसी दिन गुफा से प्राप्त हो जाते थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुखिया द्वारा इन बर्तनों गुफा में छोड़ दिया जाता था। लोगों के जाते ही फिर से ये बर्तन चमत्कारिक रूप से गायब हो जाते थे।
The elders say that once a person from the village took some utensils after giving invitation in the cave. Later, he got greed and did not return these vessels to the cave. Since then, the process of getting utensils from the cave has stopped.
बुजुर्गों का कहना है कि एक बार गांव का ही कोई व्यक्ति गुफा में निमंत्रण देने के बाद कुछ बर्तन ले गया। बाद में उसके मन में लालच आ गया और उसने गुफा को ये बर्तन नहीं लौटाए। उसके बाद से गुफा से बर्तन मिलने का सिलसिला बंद हो गया।
Traces of Desi Ghee found in Betal cave can still be seen. There is such a folk tale that pure Desi Ghee was dripping from the cave, which people used for marriage and other programs. It was a secret from where this Desi Ghee comes. If you look at the design of the cave from inside, you will find the Ghee thing to be true here.
बेताल गुफा में देसी घी मिलने के निशान आज भी देख सकते हैं। ऐसी किन्वंदति है कि गुफा से शुद्ध देसी घी टपकता था, जिसका इस्तेमाल लोग शादी-ब्याह और दूसरे कार्यक्रमों के लिए करते थे। यह भी किसी रहस्य से कम नहीं था कि आखिर यह देसी घी आता कहाँ से था। यदि आप अंदर से गुफा की बनावट पर नजर दौड़ाएं तो आप घी वाली बात को यहां सच होता पाएंगे।
Locals say that once a cowherd, along with her flock, took shelter here one night and from that day onwards, the Desi Ghee got stopped. The reason behind this is also interesting.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार किसी ग्वाले ने अपनी भेड़-बकरियों के साथ एक रात यहां शरण ली और उसी दिन के बाद से यहां से देसी घी मिलना भी बंद हो गया। इसके पीछे जो कारण बताया जाता है, वह भी काफी रोचक है।
People say that cowherd, who took refuge in the cave at night, had done the pickings to leaked Ghee from the stones. He used to rub his bread repeatedly in Ghee and then eat it, which contaminated the ghee and then stopped the order of coming Ghee from the cave.
लोगों का कहना है कि गुफा में रात को शरण लेने वाले ग्वाले ने पत्थरों से रिस रहे देसी घी को जूठा कर दिया था। वह अपनी जूठी रोटी को बार-बार घी में मलता और फिर उसे खा जाता था, जिससे यह घी दूषित हो गया और उसके बाद गुफा से घी रिसने का यह क्रम भी बंद हो गया।
Seeing the picturesque scenery will be enchanted -:
A small stream of water flows through the green cave covered with greenery from all sides, in which the sound of the flowing water makes the atmosphere pleasant with pleasant music. The length of this cave is about 35-40 meters and it is open from both sides. The diameter of its mouth is less on one side and more on the other side. The height of the cave is about 15 feet. There are also about 45-50 small statues of gods and goddesses inside it.
सुरम्य दृश्यों को देख हो जाएंगे मंत्र-मुग्ध -:
चारों ओर से हरियाली से आच्छादित बेताल गुफा के बीच से छोटा जैसा नाला बहता है, जिसमें बहने वाले पानी की कल-कल की ध्वनि खुशनुमा संगीत से महौल को खुशनुमा बना देती है। इस गुफा की लंबाई लगभग 35-40 मीटर है तथा यह दोनों तरफ से खुली है। एक तरफ से इसके मुख का व्यास कम है तथा दूसरी तरफ ज्यादा। गुफा की ऊंचाई लगभग 15 फीट है। इसके भीतर लगभग देवी-देवताओं की 45-50 छोटी-बड़ी मूर्तियां भी हैं।
BY- Amit Srivastava
Comments
Post a Comment