एक ऐसा मन्दिर जहाँ चढ़ाया गया था अंग्रेज सैनिकों की बलि/A temple where the British soldiers were sacrificed.
गोरखपुर के तरकुलहा देवी मन्दिर में क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह ने चढ़ाई थी कई अंग्रेज सैनिकों कि बलि।
Revolutionary Babu Bandhu Singh sacrificed many British soldiers at Tarkulaha Devi Temple in Gorakhpur.
BY- Amit Srivastava
Tarkulaha Devi Temple is located at a distance of 20 km from Gorakhpur and 5 km from Chauri-Chaura. Tarkulaha Devi Temple is a major religious place for Hindu devotees.
तरकुलहा देवी मंदिर गोरखपुर से 20 किलो मीटर कि दूरी पर तथा चौरी-चौरा से 5 किलो मीटर कि दूरी पर स्थित हैं। तरकुलहा देवी मंदिर हिन्दू भक्तो के लिए प्रमुख धार्मिक स्थल हैं।
This temple is famous for its two features.
यह मंदिर अपनी दो विशेषताओ के कारण काफी प्रशिद्ध हैं।
First, the history of the revolutionary Babu Bandhu Singh associated with this temple -:
This is before the first freedom struggle of 1857. There used to be a forest in this area. The Gurra river used to pass through here. Babu Bandhu Singh of Dumri principality used to live in this forest. He used to worship the Goddess by placing the sculpture under the palm (Tarkul) tree on the banks of the river. Tarkulaha Devi was the favored goddess of Babu Bandhu Singh.
पहला इस मंदिर से जुड़ा क्रांतिकारी बाबू बंधू सिंह का इतिहास -:
यह बात 1857 के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम से पहले की है। इस इलाके में जंगल हुआ करता था। यहां से से गुर्रा नदी होकर गुजरती थी। इस जंगल में डुमरी रियासत के बाबू बंधू सिंह रहा करते थे। नदी के तट पर ताड़ (तरकुल) के पेड़ के नीचे पिंडियां स्थापित कर वह देवी की उपासना किया करते थे। तरकुलहा देवी बाबू बंधू सिंह कि इष्ट देवी थी।
In those days, the blood of every Indian used to boil over hearing stories of British oppression. When Bandhu Singh grew up, a fire started burning in his heart against the British too. Bandhu Singh was an expert in guerrilla fighting, so whenever an Englishman passed through that forest, Bandhu Singh would kill him and cut his head and dedicate it at the feet of the Goddess.
उन दिनों हर भारतीय का खून अंग्रेजों के जुल्म की कहानियाँ सुन सुनकर खौल उठता था। जब बंधू सिंह बड़े हुए तो उनके दिल में भी अंग्रेजो के खिलाफ आग जलने लगी। बंधू सिंह गुरिल्ला लड़ाई में माहिर थे, इसलिए जब भी कोई अंग्रेज उस जंगल से गुजरता, बंधू सिंह उसको मार कर उसका सर काटकर देवी मां के चरणों में समर्पित कर देते ।
At first the British kept thinking that their soldiers were going missing in the jungle, but gradually they also came to know that British soldiers are falling prey to Bandhu Singh. The British searched the corner of the forest in search of him, but Bandhu Singh did not come into his hands. Bandhu Singh climbed into the hands of the British due to the information of a businessman of the area.
पहले तो अंग्रेज यही समझते रहे कि उनके सिपाही जंगल में जाकर लापता हो जा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें भी पता लग गया कि अंग्रेज सिपाही बंधू सिंह के शिकार हो रहे हैं। अंग्रेजों ने उनकी तलाश में जंगल का कोना-कोना छान मारा लेकिन बंधू सिंह उनके हाथ न आये। इलाके के एक व्यवसायी की मुखबिरी के चलते बंधू सिंह अंग्रेजों के हत्थे चढ़ गए।
The British arrested him and presented him in the court where he was sentenced to be hanged, publicly hanged on 12 August 1857 at Ali Nagar Chauraha in Gorakhpur. It is said that the British tried to hang him 6 times but he did not succeed. After this, Bandhu Singh, while meditating on the Mother Goddess himself, made a vow that Mother should let him go. It is said that Devi heard the prayer of Bandhu Singh and in the seventh time the British succeeded in hanging him.
A memorial is also built here to honor Amar Shaheed Bandhu Singh.
अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी, 12 अगस्त 1857 को गोरखपुर में अली नगर चौराहा पर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाया गया। बताया जाता है कि अंग्रेजों ने उन्हें 6 बार फांसी पर चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद बंधू सिंह ने स्वयं देवी माँ का ध्यान करते हुए मन्नत मांगी कि माँ उन्हें जाने दें। कहते हैं कि बंधू सींह की प्रार्थना देवी ने सुन ली और सातवीं बार में अंग्रेज उन्हें फांसी पर चढ़ाने में सफल हो गए।
अमर शहीद बंधू सिंह को सम्मानित करने के लिए यहाँ एक स्मारक भी बना हैं।
The second specialty is the offerings of mutton baati found here: -
It is the only temple in the country where mutton is offered as Prasad. Bandhu Singh sacrificed the head of the British that started the tradition, he is still here today. Now goats are sacrificed here, after which goat meat is cooked in earthen pots and distributed as prasad along with baati. Although there was a tradition of sacrifice in many temples of the Goddess in the olden times, but this tradition was stopped from almost everywhere with the passage of time but in Tarkulaha Devi's temple it is still current, although there is a lot of controversy and it is closed Cases are also going on in the court for getting it done.
दूसरी विशेषता यहाँ मिलने वाला मटन बाटी का प्रसाद:-
यह देश का इकलौता मंदिर है जहाँ प्रसाद के रूप में मटन दिया जाता हैं। बंधू सिंह ने अंग्रेजो के सिर चढ़ा के जो बली कि परम्परा शुरू करी थी वो आज भी यहाँ चालु हैं। अब यहाँ पर बकरे कि बलि चढ़ाई जाती है उसके बाद बकरे के मांस को मिट्टी के बरतनों में पका कर प्रसाद के रूप में बाटा जाता हैं साथ में बाटी भी दी जाती हैं। वैसे तो पुराने समय में देवी के कई मंदिरो में बलि कि परम्परा थी लेकिन समय के साथ साथ लगभग सभी जगह से यह परम्परा बंद कर दी गयी लेकिन तरकुलहा देवी के मंदिर में यह अब भी चालु है हालाकि इस पर अब काफी विवाद है और इसे बंद कराने के लिए कोर्ट में केस भी चल रहा हैं।
A fair is held once a year in the Tarkulaha Devi Temple, which starts with Chaitra Ramnavami, which runs for a month. There is also the custom of tying bells on completion of vow, here you will see bells tied all over the place in the entire temple complex. It is very crowded on Mondays and Fridays.
तरकुलहा देवी मन्दिर में साल में एक बार मेला लगता है जिसकी शुरुआत चैत्र रामनवमी से होती हैं यह मेला एक महीने चलता हैं। यहाँ पर मन्नत पूरी होने पर घंटी बाँधने का भी रिवाज़ हैं, यहाँ आपको पुरे मंदिर परिसर में जगह जगह घंटिया बंधी दिख जायेगी। यहाँ पर सोमवार और शुक्रवार के दिन काफी भीड़ रहती हैं।
BY-Amit Srivastava
Comments
Post a Comment